IPS Alok Raj: 1989 बैच के IPS आलोक राज बिहार के DGP नियुक्त 

599

IPS Alok Raj: 1989 बैच के IPS आलोक राज बिहार के DGP नियुक्त 

 

 

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में बिहार कैडर के अधिकारी आलोक राज को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। वह राजविंदर सिंह भट्टी की जगह लेंगे । भट्टी 1990 बैच के IPS अधिकारी है।

राज के अलावा दो अन्य अधिकारी विनय कुमार और शोभा अहोटकर भी DGP की दौड़ में थे, लेकिन नीतीश कुमार ने राज को चुना।