IPS Amit Kumar Assumes Charge : रतलाम में अमित कुमार ने SP का पदभार संभाला, बोले- सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर!

932

IPS Amit Kumar Assumes Charge : रतलाम में अमित कुमार ने SP का पदभार संभाला, बोले- सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर!

 

Ratlam : नवागत एसपी अमित कुमार ने रतलाम SP का पदभार संभाल लिया है। उन्हें कार्यभार पूर्व एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सौंपा।

पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी कुमार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आने वाले त्योहार डोल ग्यारस, मिलादुन्नबी, अनन्त चतुर्दशी पर सुरक्षा व्यवस्था पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश देते हुए संवैदनशील क्षेत्र में मुस्तैदी से बल तैनात करने के निर्देश दिए।

IMG 20240913 WA0029

उन्होंने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों पर हमारा फोकस सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा। इसके लिए हम शांति समितियों को मजबूत बनाने पर जोर देकर सक्रिय सदस्यों को इसमें शामिल करेंगे। पब्लिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। शहर में हुई घटना के बारे में पुछने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी आया हुं पहले पुरा मामला समझने के बाद ही कुछ बता सकुंगा!