IPS Anurag Gupta Removed: चुनाव आयोग ने झारखंड के DGP को हटाया

341

IPS Anurag Gupta Removed: चुनाव आयोग ने झारखंड के DGP को हटाया

चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को कल दिन में कार्यवाहक DGP भारतीय पुलिस सेवा में 1990 बैच के IPS अधिकारी अनुराग गुप्ता को हटाने और कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ DGP अधिकारी को तुरंत प्रभार सौंपने का निर्देश दिया। शाम होते होते राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए नए डीजीपी को नियुक्त कर दिया।

भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के वरिष्ठ IPS आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह जो वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में कार्यरत हैं, को शनिवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है।

बता दे कि जुलाई में राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता को कार्यवाहक DGP नियुक्त किया था।