IPS Ashish Gupta: 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी आशीष गुप्ता का VRS मंजूर

692
IPS Ashish Gupta

IPS Ashish Gupta: 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी आशीष गुप्ता का VRS मंजूर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1989 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) आवेदन को मंजूरी दे दी है।

वर्तमान में महानिदेशक, नियम एवं नियमावली के पद पर कार्यरत श्री गुप्ता, कैडर में दूसरे सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी थे। दिसंबर 2026 में उनकी निर्धारित सेवानिवृत्ति से पहले उनके पास 22 महीने शेष थे।

Also Read: TI Suicide Case: जेल पहुंचे कुजूर आत्महत्या काण्ड के आरोपी आशीराजा एवं सोनू ठाकुर,1 दिन की रिमाण्ड के बाद न्यायालय में किया था पेश 

उनकी VRS स्वीकृति उनका प्रतिष्ठित केरियर कल समाप्त हो गया। गुप्ता ने अपने सेवाकाल के दौरान कई प्रमुख पदों पर कार्य किया।