IPS Bahuguna Took Charge As SP Ratlam: सिद्धार्थ बहुगुणा ने रतलाम एसपी का पदभार संभाला  

1743

IPS Bahuguna Took Charge As SP Ratlam: सिद्धार्थ बहुगुणा ने रतलाम एसपी का पदभार संभाला  

Ratlam : भारतीय पुलिस सेवा में 2010 बैच के अधिकारी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार देर रात रतलाम पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला।

बहुगुणा इसके पूर्व जबलपुर के एसपी थे। एसपी अभिषेक अभिषेक तिवारी ने बहुगुणा को अपना प्रभार सौंपा। तिवारी सागर के एसपी बनाए गए हैं। अभिषेक तिवारी भी 2010 बैच के IPS अधिकारी हैं।

एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार ने नवागत एसपी बहुगुणा का स्वागत किया।

इस मौके पर नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि महिला अपराधों पर अंकुश लगाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। इसमें पूरी टीम का सहयोग लिया जाएगा।सूदखोरों,सटोरियों और नारकोटिक्स से जुड़ी कार्रवाई मेरी प्राथमिकता में रहेंगी।गश्ती दल सिस्टम को टाइट रखा जाएगा।

IMG 20230328 WA0015

IMG 20230328 WA0017

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा 2010 बैच के IPS अधिकारी है। 2005 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद उन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (PWC) में जॉब किया।इसके पहले उनकी स्कूलिंग देहरादून और दिल्ली में हुई थी।कुछ समय नौकरी के पश्चात उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया और सेल्फ प्रिपरेशन से तीसरे अटेम्प्ट में 231वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

अभिषेक तिवारी भी आजकल में सागर एसपी का कार्यभार ग्रहण करेंगे।