
IPS Empanelment: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
नई दिल्ली: IPS Empanelment: भारतीय पुलिस सेवा में के अधिकारियों के एंपैनलमेंट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला किया है।
केंद्र सरकार ने IPS अधिकारियों के एम्पैनलमेंट नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब 2011 बैच से आगे के IPS अधिकारियों के लिए केंद्र में IG स्तर पर एम्पैनलमेंट पाने से पहले SP/DIG रैंक पर कम से कम दो साल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अनिवार्य कर दी गई है।
इस फैसले का मकसद केंद्र सरकार में SP और DIG स्तर पर खाली पदों को भरना बताया जा रहा है। नए नियमों से अब राज्यों के IPS अधिकारियों को केंद्र में सेवा देना जरूरी होगा।

बताया गया है कि यह बदलाव भविष्य में वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को सीधे प्रभावित करेगा।




