IPS G Akheto Sema: 1992 बैच के IPS अधिकारी सेमा DG वेतनमान में पदोन्नत

259

IPS G Akheto Sema: 1992 बैच के IPS अधिकारी सेमा DG वेतनमान में पदोन्नत

 

भोपाल: IPS G Akheto Sema: भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के IPS अधिकारी जी अखेतो सेमा महानिदेशक (DG) वेतनमान में पदोन्नत किए गए हैं।

IMG 20250411 WA0124

राज्य शासन गृह विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल जी अखेतो सेमा को भारतीय पुलिस सेवा में वेतन मैट्रिक्स 16 में महानिदेशक के वेतनमान में पदोन्नत करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक जेल भोपाल पदस्थ किया जाता है।