IPS GP Singh: 1991 बैच के IPS अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने CRPF के DG का कार्यभार संभाला

353

IPS GP Singh: 1991 बैच के IPS अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने CRPF के DG का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के IPS अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में सीआरपीएफ के महानिदेशक (DG) के रूप में कार्यभार संभाला।

1991 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी इसके पूर्व असम के DGP के रूप में कार्यरत थे।

नए DG जीपी सिंह ने लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय में कार्यभार संभाला।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बल के कार्यवाहक प्रमुख और विशेष डीजी वितुल कुमार ने सिंह को पदभार सौंपा। केंद्र सरकार ने 19 जनवरी को सिंह को नया सीआरपीएफ प्रमुख नियुक्त किया था।

उन्होंने पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) में काम किया है।

लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाला यह बल देश में आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का मुख्य आधार है और उच्च जोखिम वाले वीआईपी की सुरक्षा के अलावा वामपंथी उग्रवाद, जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद-रोधी और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद-रोधी काम करता है।