Gold Skyrocketed : बजट की आहट से सोना आसमान पर चढ़ा, कीमतों में तेजी!

425

Gold Skyrocketed : बजट की आहट से सोना आसमान पर चढ़ा, कीमतों में तेजी!

जानिए, 10 ग्राम सोने की कीमत आज कितनी हुई!

New Delhi : केंद्रीय बजट पेश होने के साथ ही सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। इस कीमत ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी (MCX) पर शनिवार को वायदा कारोबार के दौरान जहां इसका भाव ये 82,600 रुपए तक पहुंच गया, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये पहले से ही रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। पिछले साल बजट वाले दिन कस्टम ड्यूटी घटाए जाने की घोषणा के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

शनिवार को एमसीएक्स पर इसका भाव खूब चढ़ा और 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने का भाव चढ़ा था। बजट वाले दिन शनिवार को ये हाई लेवल छूने के बाद कुछ टूटा। लेकिन, फिर भी करीब 300 रुपए की बढ़त लेकर 80,548 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

WhatsApp Image 2025 02 01 at 14.09.28

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (आइबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार 31 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 22 कैरेट गोल्ड (80,120 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट (73,060 रुपये/10 ग्राम) और 18 कैरेट गोल्ड (66,490 रुपये/10 ग्राम) पर पहुंच गया था।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर बताए गए सोने के रेट देशभर में समान रहते हैं। लेकिन, ये रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बताए गए हैं। 3% फीसदी जीएसटी को शामिल करके और मेकिंग चार्ज मिलाकर ये बढ़ जाता है। देश के अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं। घरेलू मार्केट में 1 फरवरी को सोने की कीमतें कुछ जगह 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई।

पिछले बजट के दिन गिरे थे भाव

सोने की कीमतों में बीते वित्त वर्ष के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री द्वारा किए गए एक ऐलान के बाद ही जबर्दस्त गिरावट आई थी। वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण पेश करते हुए सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी। इसे 15% से 6% कर दिया था। इस ऐलान के बाद सिर्फ बजट वाले दिन ही सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी और ये 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था।