IPS Mishra Posted as SP Datiya: 2012 बैच के IPS बने दतिया के SP 

734
All India DGP-IG Conference
I

IPS Mishra Posted as SP Datiya: 2012 बैच के IPS बने दतिया के SP 

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 2012 बैच के IPS अधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को दतिया जिले का SP पदस्थ किया गया है।

मिश्रा वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं।

IMG 20240229 WA0036

वे प्रदीप शर्मा की जगह पदस्थ किए गए हैं जिन्हें कुछ दिन पहले दतिया से उज्जैन का SP बनाया गया था।