IPS Officer Resigned: 2015 बैच की IPS अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा

1202

IPS Officer Resigned: 2015 बैच की IPS अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा

 

देहरादून। भारतीय पुलिस सेवा की वर्ष 2015 बैच की उत्तराखंड कैडर की अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यह इस्तीफा दिया है। वह इस समय एसएसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थीं। रचिता जुयाल ऊर्जावान और तेज तर्रार अधिकारी मानी जाती रही हैं।

उनके पिता भी पुलिस सेवा में थे। उनकी टीम ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए आइएसबीटी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वह पूर्व में राज्यपाल की एडीसी भी रही हैं।

बीते शुक्रवार को उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सौंपा। शासन इस पर निर्णय लेने के बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजेगा। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इस्तीफा मिलने की पुष्टि की है।