IPS Officer Suspend: घोर कदाचार के आरोप में DIG पंडित राजेश उत्तमराव निलंबित,2007 बैच के IPS है 

931

IPS Officer Suspend: घोर कदाचार के आरोप में DIG पंडित राजेश उत्तमराव निलंबित,2007 बैच के IPS है 

 

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के अधिकारी पंडित राजेश उत्तमराव को घोर कदाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है।

माझी ने पंडित को 27 जुलाई की रात भुवनेश्वर में हुई एक घटना के बारे में पता चलने के बाद निलंबित किया है। उस रात पंडित पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

पंडित ओडिशा में अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड के DIG के पद पर कार्यरत थे। भारतीय पुलिस सेवा के सदस्य के रूप में गंभीर कदाचार के आधार पर पंडित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी है।

निलंबन अवधि में पंडित का मुख्यालय ओडिशा, कटक के राज्य पुलिस मुख्यालय में किया गया है। वे ओडिशा, कटक के पुलिस महानिदेशक की अनुमति प्राप्त किए बिना उक्त मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।