IPS Officer Takes VRS: IG विनीत खन्ना का VRS आवेदन सरकार ने स्वीकृत किया

479
IPS Reshuffle

IPS Officer Takes VRS: IG विनीत खन्ना का VRS आवेदन सरकार ने स्वीकृत किया

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के IPS अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन सरकार ने स्वीकृत कर दिया है।

WhatsApp Image 2024 07 25 at 18.34.43

इस संबंध में राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार खन्ना के VRS आवेदन की स्वीकृति 30 सितंबर 2024 से इस शर्त के साथ स्वीकृत की गई है कि वे आगामी एक वर्ष तक किसी व्यावसायिक पद को धारित नहीं करेंगे।