IPS Officers DPC Postponed: वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की डीपीसी 3 दिनों के लिए टली

586
Senior IPS DPC today

IPS Officers DPC Postponed: वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की डीपीसी 3 दिनों के लिए टली

भोपाल: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की आज होने वाली डीपीसी अगले तीन दिनों के लिए टल गई है।माना जा रहा है कि अब यह डीपीसी 30 दिसंबर को होगी।

दरअसल प्रदेश में एडीजी के अस्थाई पदों को कम करने की तैयारी सरकार कर रही है। इसके चलते डीपीसी के बाद आईजी के एडीजी के पद पर पदोन्नति करने के आदेश को कुछ महीनों के लिए रोका जा सकता है।
इसी वजह से फिलहाल आज की डीपीसी टल गई है।

IPS Officers DPC Postponed

IPS Officers DPC Postponed: वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की डीपीसी 3 दिनों के लिए टली

प्रदेश सरकार एडीजी के पद सिर्फ स्वीकृत पदों तक ही सीमित करना चाहती है। इस कारण वह अस्थाई पद कम करने पर विचार कर रही है। विचार में अभी कुछ समय लग रहा है इसलिए वर्ष 1997 , 2004 और 2008 बैच के आईपीएस अफसरों की होने वाली डीपीसी को तीन-चार दिन के लिए टाल दिया गया है। पहले यह डीपीसी आज होने वाली थी अब यह डीपीसी 30 दिसंबर को होगी।

इसी के साथ ही वर्ष 2009 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने के आदेश जारी किए जा सकते हैं।

सरकार में बैठे वरिष्ठ अधिकारी दिसंबर माह में ही सभी काम को पूरा करना चाहते हैं ताकि 1 जनवरी से अधिकारी नए साल के गिफ्ट के रूप में अपने काम को शुरू कर सके।

वरिष्ठ IPS अफसरों की डीपीसी दूसरी बात टल रही है । पहले यह डीपीसी बीते मंगलवार को होने वाली थी लेकिन विधानसभा सत्र के चलते उसे टाल दिया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस डीपीसी में 97 बैच के आईपीएस मकरंद देवस्कर, गृह सचिव श्रीनिवास वर्मा आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश ए डीजी बनाए जाएंगे।

Also Read: Collector Stopped his Own Salary : CM-Helpline में मामले अटके होने पर कलेक्टर ने खुद को दी सजा

2004 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में पदस्थ डीआईजी संजय कुमार, भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली, भोपाल ग्रामीण डीआईजी संजय तिवारी को IG के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं 2008 बैच के आईपीएस मुरैना एसपी ललित शाक्यवार, पतली पति पर प्रतिनियुक्ति पर cbi में पदस्थ जय देव ए और सियाएस ए को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

इसी के साथ 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को Selection grade दिए जाने पर विचार किया जाएगा। यह डीपीसी मंत्रालय में 30 दिसंबर को होगी।