IPS Officers Empanelled for DG: 1992 बैच के 9 IPS अधिकारी DG/DG इक्विवेलेंट पोस्ट के लिए एमपैनल्ड

653
IPS Reshuffle

IPS Officers Empanelled for DG: 1992 बैच के 9 IPS अधिकारी DG/DG इक्विवेलेंट पोस्ट के लिए एमपैनल्ड

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के 9 IPS अधिकारियों को DG/DG इक्विवेलेंट पोस्ट के लिए एमपैनल्ड किया है।

इनमें से 7 अधिकारी DG पद के लिए एमपैनल्ड किए गए हैं। ये है: पंकज सक्सेना, सतीश गोलछा, नलिन प्रभात, बी श्रीनिवासन, सपना तिवारी, राजेश निर्वाण और आनंद स्वरूप।
इसके अलावा दो अधिकारी DG इक्विवेलेंट पोस्ट के लिए एमपैनल्ड किए गए हैं। ये है : हेमंत प्रियदर्शी और जितेंद्र।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।