IPS Officers Transfers and Promotions: आईपीएस अधिकारियों के तबादले और प्रमोशन

1225
DPC For IPS Promotion:

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसी के साथ आईजी लेवल के सात अधिकारियों को एडीजी पद पर प्रमोट किया है।

2001 एक बैच की आसरा गर्ग को मदुरई साउथ जोन का आईजी बनाया गया है। 2001 बैच की टी एस अंबू को ग्रेटर चेन्नई नार्थ का एडिशनल कमिश्नर, 2001 बैच के प्रेमचंद सिन्हा को चेन्नई नार्थ का आईजी, 2002 बैच के संतोष कुमार को तिरुनेलवेली का पुलिस कमिश्नर, 2002 बैच के ही टी सेंथिल कुमार को मदुरई सिटी का पुलिस कमिश्नर, ए टी दुरई कुमार को आईजी एनफोर्समेंट, एस मल्लीखा 2006 बैच को आईजीपी प्रशासन, जी संपत कुमार को आईजीपी वेलफेयर, बाला नागा देवी (1995)को एडीजी ऑपरेशंस, एचएम जय राम (1996) को एडिशनल कमांडेंट जनरल होमगार्ड बनाया गया है।
इसके अलावा साथ IG लेवल के अधिकारियों को प्रमोट किया गया है।
ये सभी अधिकारी 1997 बैच के हैं जिन्हें एडीजीपी बनाया गया है।
इनके नाम हैं आयुष मणि तिवारी, महेश्वर दयाल, सुमित चरण, अभिन दीनेश मोडक, संजय कुमार, एनके सैंथामरायकनन और वी वनीता