

IPS Postings: HP में 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना, ज्ञानेश्वर सिंह बने ADG CID
IPS Postings: हिमाचल प्रदेश में 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद ज्ञानेश्वर सिंह को ADG CID बनाया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे एडीजी अजय कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही सरकार की ओर से अधिसूचित विशेष कार्य बल के कार्य का नेतृत्व और देखरेख भी करेंगे।
Also Read: IAS Ashish Gupta: 2013 बैच के IAS अधिकारी NTA में 4 साल के लिए संयुक्त निदेशक नियुक्त
सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इस आदेशों के तहत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे एडीजी अजय कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है।
इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे आईपीएस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) के पद पर तैनाती दी गई है। वे महानिदेशक (सीआईडी) संजीव रंजन ओझा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। वहीं पदोन्नति के बाद तैनात का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण) बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा को पदोन्नति पर उप पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) शिमला के पद पर तैनाती दी गई है।
Also Read: Big Action Of Police:101 म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, आरोपियों के खातों के 1.06 करोड़ रुपए होल्ड