IPS Promotion: 9 IPS अधिकारियों की पदोन्नति को हरी झंडी

404
IPS Reshuffle

IPS Promotion: 9 IPS अधिकारियों की पदोन्नति को हरी झंडी

रायपुर:छत्‍तीसगढ़ के आइपीएस अधिकारियों के पदोन्नति को हरी झंडी मिल गई। मंत्रालय चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक में प्रमोशन पर मुहर लगा दी है।

इनमें 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के तीन और 2011 बैच के दो आइपीएस शामिल हैं। इनमें 2006 बैच के मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव डीआइजी से आइजी, 2010 बैच के अभिषेक मीणा, सदानंद और गिरिजाशंकर जायसवाल को डीआइजी बनाया गया है।

IPS Reshuffle in Rajasthan:1DG रैंक,11 IG और एक DIG अफसर का तबादला 

इसी तरह 2011 बैच के संतोष सिंह और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को सलेक्शन ग्रेड शामिल हैं। सलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद संतोष सिंह और ऐलेसेला अब एसएसपी कहलाएंगे। प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों में मयंक श्रीवास्तव इस समय जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

वहीं, आरएन दास एसआइबी और बीएस ध्रुव डीआइजी सीएएफ बस्तर के पद पर हैं। अभिषेक मीणा पीएचक्यू में हैं। सदानंद रायगढ़ के एसएसपी हैं, तो संतोष सिंह बिलासपुर और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला सूरजपुर एसपी हैं।