IPS Reshuffle Anytime Now: 40 IPS अफसरों के जल्द होंगे तबादले, कई ज़िलों के SP बदलेंगे!

889
IPS Transfer
MP Cadre IPS posted in CBI

IPS Reshuffle Anytime Now: 40 IPS अफसरों के जल्द होंगे तबादले, कई ज़िलों के SP बदलेंगे!

 

भोपाल:प्रदेश में IPS अफसरों की बड़ी तबादला सर्जरी जल्द होने जा रही है। जिसमें 40 के लगभग IPS अफसरों के तबादले हो सकते हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण रेंज के अफसर होंगे। वहीं ग्वालियर रेंज के आईजी के एक महीने से खाली पड़े पद पर भी अफसर की पोस्टिंग की जाएगी। इनके अलावा एक दर्जन के लगभग जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले जाएंगे। साथ ही परिवहन आयुक्त और कई डीआईजी रेंज के अफसर भी प्रभावित होने जा रहे हैं।

 

*इंदौर शहर और ग्रामीण रेंज में दस अफसरों के होंगे तबादले*

इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश के बाद यहां पर अन्य अफसर को पुलिस कमिश्नर के पद पर पदस्थ करना है। इसमें दो अफसरों के नाम चर्चा में हैं। जिसमें इंदौर ग्रामीण के एडीजी राकेश गुप्ता और उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह का नाम चर्चाओं में हैं। संतोष कुमार सिंह करीब सवा दो साल से उज्जैन में पदस्थ हैं। वहीं आईजी एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के पद पर पदस्थ मनीष कपूरिया बुधवार को रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह पर भी किसी अन्य अफसर को पदस्थ किया जाना हैं। इसी तरह खरगौन डीआईजी चंद्र शेखर सोलंकी आईजी के बन गए हैं, उन्हें डीआईजी रेंज से हटाकर आईजी के पद पर पदस्थ किया जाना है। इसी तरह इंदौर ग्रामीण के डीआईजी राजेश कुमार हिंगणकर भी आईजी हो चुके हैं, उन्हें भी आईजी के पद पर किसी अन्य जगह पर पदस्थ किया जाएगा। इसी तरह इंदौर के डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल, निमिष अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह तीनों अफसर डीआईजी हो चुके हैं। वे एक महीने से डीसीपी का ही काम संभाल रहे हैं। इन तीनों अफसरों की डीआईजी के पद पर पोस्टिंग की जाएगी। इंदौर ग्रामीण रेंज में आने वाले खंडवा एसपी बिरेंद्र सिंह भी डीआईजी हो चुके हैं।

उज्जैन, रीवा में भी नए डीआईजी

इसी तरह उज्जैन और रीवा डीआईजी रेंज में नए अफसर की पोस्टिंग की जाएगी। उज्जैन डीआईजी अनिल कुशवाह और रीवा डीआईजी मिथलेष शुक्ला पदोन्नत होकर एक जनवरी को आईजी बन चुके हैं। इन दोनों अफसरों की जगह पर डीआईजी रेंक के अफसरों को यहां पर भेजा जाएगा।

 

*भोपाल शहर में भी होंगे बदलाव*

भोपाल शहर में भी बड़े बदलाव होने की चर्चा है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा एक जनवरी को पदोन्नत होकर आईजी बन गए हैं, उनकी जगह पर डीआईजी रेंक के अफसर को पदस्थ किया जाना है। इनके अलावा दो डीसीपी भी बदले जा सकते हैं। इनमें से एक अफसर जिले में पुलिस कप्तान बनाए जा सकते हैं। वहीं एसपी सिंगरौली मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एसपी छतरपुर अमित सांघी भी अब डीआईजी हो चुके हैं, दोनों की जगह पर पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसरों को भेजा जाएगा। इन अफसरों के अलावा 6वीं बटालियन में पदस्थ साकेत प्रकाश पांडे, सातवीं बटालियन में पदस्थ अतुल सिंह, 15 वीं बटालियन में पदस्थ पंकज श्रीवास्तव, आरएपीटीसी इंदौर में पदस्थ धर्मेंद्र सिंह भदौरिया डीआईजी बन चुके हैं। इनकी जगह पर पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसरों को कमांडेंट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं एसएसपी रेडिया प्रशांत खरे भी डीआईजी हो चुके हैं, यहां पर भी किसी सीनियर पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा। इन सब के अलावा कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जा सकता है। माना जा रहा है कि सीहोर, उज्जैन, नरसिंहपुर सहित कुछ और जिले आने वाली तबादला सूची में प्रभावित हो सकते हैं।