IPS Reshuffle in Rajasthan:1DG रैंक,11 IG और एक DIG अफसर का तबादला 

552
IPS Reshuffle

IPS Reshuffle in Rajasthan:1DG रैंक,11 IG और एक DIG अफसर का तबादला 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने 13 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर हुए इन तबादलो की सूची में एक डीजी रेंक, 11 आईजी रेंज और एक डीआईजी रेंज के अधिकारी शामिल हैं। लंबे समय बाद एसीबी में डीजी की नियुक्ति हुई हैं। महानिदेशक (DG) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को आईजी, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सर्तकता लगाया गया हैं। आईपीएस विकास कुमार का जोधपुर रेंज आईजी, राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज आईजी और आईपीएस ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी पाली रेंज लगाया गया है।

IMG 20240201 WA0005

अंशुमन भोमिया को आईजी एटीएस, प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच), एचजी राघवेन्द्र सुहासा को आईजी रेलवे, हिंगलाजदान को आईजी पुलिस रूल्स, जय नारायण को आईजी इंटेलिजेंस औऱ आईजी अनिल कुमार टांक को लॉ एंड ऑर्डर लगाया गया है।