

IPS Sagar Singh Kalsi: 2010 बैच के IPS अधिकारी 5 साल के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक नियुक्त
नई दिल्ली: एजीएमयूटी कैडर के 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी सागर सिंह कलसी को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक नियुक्त किया गया है।
डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कलसी की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए स्वीकृत की गई है। गृह मंत्रालय ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया था।
कलसी का चयन गृह मंत्रालय द्वारा केंद्र में उनकी प्रतिनियुक्ति के लिए की गई संस्तुति के बाद किया गया है। मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि उन्हें तत्काल अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए और वे दिल्ली में अपना नया कार्यभार संभालें।