IPS Services Handed Over To Centre: MP सरकार ने ADG वर्मा की सेवाएं भारत सरकार को सौंपी

641
IPS Reshuffle

IPS Services Handed Over To Centre: MP सरकार ने ADG वर्मा की सेवाएं भारत सरकार को सौंपी

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के IPS अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) ग्वालियर जोन की सेवाएं भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा CBI में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है।

भारत सरकार के इस आदेश के संदर्भ में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज श्रीनिवास वर्मा को उक्त पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए, उनकी सेवाएं भारत सरकार गृह मंत्रालय को सौंपी गई है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IPS Officer’s Posting: जबलपुर में नए DIG पदस्थ

WhatsApp Image 2024 01 05 at 18.28.57

IAS Transfer in MP: आशीष सिंह बने इंदौर के कलेक्टर, रीवा कमिश्नर सहित 7 IAS अधिकारियों के तबादले