IPS Story of Catching Don : आईपीएस ने लिखी डॉन रवि पुजारी को पकड़ने की कहानी! 

पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में पता लगाकर 27 साल बाद फरार माफिया सरगना को पकड़ा!

614

IPS Story of Catching Don : आईपीएस ने लिखी डॉन रवि पुजारी को पकड़ने की कहानी!

Mumbai : मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर ने हाल ही में डॉ अमर कुमार पांडे की पुस्तक ‘ए डॉन्स नेमेसिस’ लॉन्च की। इसकी लॉंचिंग के साथ ही इस पर फिल्म बनाने की घोषणा हो गई। फिल्म निर्माता राकेश डांग और निर्देशक उमेश शुक्ला ने स्क्रीन प्ले के लिए पुस्तक के कथानक की घोषणा की! ‘ए डॉन्स नेमेसिस’ डॉ अमर कुमार पांडे की लिखी किताब है, जिसमें डॉन रवि पुजारी का पीछा करने और उसकी गिरफ्तारी के दौरान के अनुभवों का विस्तार से विवरण है। एक आईपीएस अधिकारी द्वारा संचालित यह बेहद लंबा ग्लोबल मिशन था, जिसके बाद उसकी नियोजित गिरफ्तारी हुई थी!

डॉ अमर कुमार पांडे एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक हैं। उन्हें अपने जुझारू काम और सेवाओं के लिए जाना जाता है। डॉ पांडे ने अपने एक प्रमुख ऑपरेशन, कुख्यात डॉन रवि पुजारी की गिरफ्तारी के बारे में लिखी दूसरी पुस्तक को लॉन्च किया। ‘ए डॉन्स नेमेसिस’ नाम की इस किताब का विमोचन पुलिस, आम नागरिक, प्रेस और फिल्म उद्योग के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर थे।

यह पुस्तक में डॉ. अमर कुमार पांडे द्वारा डॉन रवि पुजारी की खोज के लिए दुनिया भर में चलाए अभियान और और अंत में पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में उसका पता लगाकर और पहचानकर उसे पकड़ने और भारत प्रत्यर्पित करने की कहानी है। यह डॉन 27 साल से भूमिगत था, लेकिन उसकी देशभर में गंभीर आपराधिक गतिविधियां जारी रही। इस पुस्तक के भव्य लॉन्च के बारे में बात करते हुए, डॉ अमर कुमार पांडे ने कहा ‘ए डॉन्स नेमेसिस’ डॉन रवि पुजारी को भारत के कानून के शिकंजे में कसने और उसे राष्ट्र के नागरिकों के प्रति जवाबदेह होने के लिए मजबूर करने की गाथा है।

IMG 20230504 WA0011

एक पुलिस अधिकारी के रूप में मेरे पूरे सेवाकाल में यह एक महत्वपूर्ण मामला था और मुझे लगता है कि इस पूरे अभियान को प्रत्येक भारतीय को जानना ज़रूरी है। इसलिए कि वे भारतीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली मेहनत को जान सकें और उनका इस बात में विश्वास और दृढ़ हो जाए कि हर अपराधी न्याय के कटघरे तक लाया ही जाता है।

इस अवसर पर निर्देशक और निर्माता उमेश शुक्ला (मेरी गो राउंड स्टूडियोज) ने इस रोमांचकारी कहानी पर एक फिल्म प्रोजेक्ट की घोषणा की। इसके बारे में उन्होंने कहा कि ‘ए डॉन्स नेमेसिस’ डॉ अमर कुमार पांडे की एक इनसाईटफुल जर्नी है और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में हर भारतीय को पता होना चाहिए। यह प्रेरणादायी है और हमारे भारतीय पुलिस बल के समर्पण को दर्शाता है कि किसी भी कीमत पर न्याय मिलना ही चाहिए।

मूलतः बिहार के हैं अमर कुमार पांडे

बिहार ने देश को कई आईएएस, आईपीएस अधिकारी दिए, जिन्होंने अपने काम की बदौलत देश-दुनिया में नाम किया है। ऐसे ही एक अफसर हैं आईपीएस अधिकारी अमर कुमार पांडे। आज भी इनके नाम से अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी खौफ खाता है। डॉन रवि पुजारी भारत छोड़कर विदेश में ऐश कर रहा था, तब उसे भारत लाने में अमर कुमार पांडे की अहम भूमिका रही थी।

अमर कुमार पांडे बिहार से 1989 कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने राज्य पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर 33 साल की सेवा की। अमर कुमार पांडे ने राजमार्गों पर एम्बुलेंस सेवा शुरू की और धारवाड़ के एसपी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सैकड़ों लोगों की जान बचाई। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमर कुमार पांडे कर्नाटक पुलिस विभाग में थे। 31 दिसंबर 2022 को अमर कुमार पांडे सेवा से रिटायर हो गए। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी और बन्नंज राजा को गिरफ्तार करने और भारत वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी। अमर पांडे कर्नाटक ने अग्निशमन बल और आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में भी कार्य किया।

वे जब सेंट्रल जोन के आईजीपी थे, तब पुलिस ने बेंगलुरु ग्रामीण जिले में कुख्यात बेट्टानागेरे सीना का एनकाउंटर किया। मुठभेड़ ने क्षेत्र में आपराधिक और माफिया गतिविधियों को कम कर दिया था। अमर कुमार पांडे का जन्म बिहार के भागलपुर जिले में हुआ। कर्नाटक को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले अमर पांडे जून 2022 में अपने पैतृक गांव मक्ससपुर आए थे। उन्होंने कहा था कि मेरा बिहार से पुराना नाता रहा है। यहां से मेरी कई यादें जुड़ी हैं। जब भी वक्त मिलता है तो यहां चला आता हूं।