
IPS Sunil Kumar Jha: CRPF के Special DG सुनील कुमार झा FS CD and HG के DG नियुक्त
नई दिल्ली: IPS Sunil Kumar Jha: CRPF के विशेष महानिदेशक सुनील कुमार झा को FS CD and HG का DG नियुक्त किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के IPS अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष महानिदेशक (Special DG) सुनील कुमार झा को 31.01.2027 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक के लिए अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा (FS CD and HG) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है । एसके झा विवेक श्रीवास्तव (IPS: 1989) का स्थान लेंगे।






