
IPS Transfer: 16 IPS अधिकारियों के तबादले,10 जिलों के पुलिस प्रमुख बदले गए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 16 IPS अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग आदेश जारी किए है। जारी आदेश में 10 जिलों के पुलिस प्रमुखों को बदला गया है जिनमें SSP और SP शामिल हैं।
*स्थानांतरित अधिकारियों की सूची और उनकी नई पदस्थापना इस प्रकार है:*
हेमराज मीणा (आईपीएस:2012:यूपी) – एसएसपी, आजमगढ़ → डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर संबद्ध।
संतोष कुमार मिश्रा (आईपीएस:2012:यूपी) – एसपी, कुशीनगर → एसपी के रूप में डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध।
जय प्रकाश सिंह (आईपीएस:2013:यूपी) – एसपी, सुरक्षा, लखनऊ → एसपी, उन्नाव के पद पर तैनात।
संजीव सुमन (आईपीएस:2014:यूपी) – एसएसपी, अलीगढ़ → एसपी, देवरिया के रूप में तैनात।
विक्रांत वीर (आईपीएस:2014:यूपी) – एसपी, देवरिया → एसपी के रूप में डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध।
नीरज कुमार जादौन (आईपीएस:2015:यूपी) -एसपी,हरदोई →एसएसपी,अलीगढ़ के पद पर तैनात।
अशोक कुमार मीना (आईपीएस:2015:यूपी) – एसपी, सोनभद्र → एसपी, हरदोई के पद पर तैनाती।
अभिषेक वर्मा (आईपीएस:2016:यूपी) – एसपी, रेलवे, आगरा → एसपी, सोनभद्र के पद पर तैनात।
दीपक भूकर (आईपीएस:2016:यूपी) – एसपी, उन्नाव → एसपी, प्रतापगढ़ के रूप में तैनात।
डॉ. अनिल कुमार-द्वितीय (आईपीएस:2016:यूपी) – एसपी, प्रतापगढ़ → एसएसपी, आज़मगढ़ के पद पर तैनात।
केशव कुमार (आईपीएस:2017:यूपी) – एसपी, अंबेडकरनगर → एसपी, कुशीनगर के रूप में तैनात।
अभिजीत आर शंकर (आईपीएस:2018:यूपी) – एसपी, औरैया → एसपी, अंबेडकरनगर के पद पर तैनाती।
अभिषेक भारती (आईपीएस:2018:यूपी) – डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज → एसपी, औरैया के पद पर तैनात।
मनीष कुमार शांडिल्य (आईपीएस:2018:यूपी) – कमांडेंट, चौथी बटालियन पीएसी, प्रयागराज → डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज के पद पर तैनात।
अनिल कुमार झा (आईपीएस-एसपीएस) – एसपी/एडिशनल एसपी, बलिया → एसपी, रेलवे, आगरा के पद पर तैनात।
सर्वेश कुमार मिश्रा (आईपीएस-एसपीएस) – कमांडेंट, 27वीं बटालियन पीएसी, सीतापुर → कमांडेंट, 4थी बटालियन पीएसी, प्रयागराज के पद पर तैनाती।





