IPS Transfer: MP में 3 IPS अधिकारियों के तबादले, वरुण कपूर बने DG जेल 

780

IPS Transfer: MP में 3 IPS अधिकारियों के तबादले, वरुण कपूर बने DG जेल 

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय पुलिस सेवा के तीन IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

1991 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी वरुण कपूर विशेष DG आर ए पी टी सी इंदौर को अब महानिदेशक जेल बनाया गया है। उनकी सेवाएं जेल विभाग को सौंपी गई है।

IMG 20250731 WA0103

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी मो शाहिद अबसार एडीजी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को अब PHQ में ADG चयन एवं भर्ती पदस्थ किया गया है। मो यूसुफ कुरैशी डीआईजी साइबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल को अब डीआईजी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल पदस्थ कर उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई है। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक आर ए पीटीसी इंदौर के IG पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।