IPS Transfer: 8 IPS अधिकारियों के तबादले
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
1998 बैच के पीयूष मोर्डिया को एडीशनल डायरेक्टर जनरल लखनऊ जोन बनाया गया है। उपेंद्र कुमार अग्रवाल IPS 2005 बैच को ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस ला एंड ऑर्डर लखनऊ कमिश्नरेट बनाया गया है।
2008 बैच के IPS अधिकारी अमरेंद्र कुमार को DIG देवीपाटन रेंज, गोंडा बनाया गया है। प्रवीण कुमार 2001 बैच IPS को IG अयोध्या रेंज, नचिकेता झा IPS- 2003 को IG मेरठ रेंज, दीपक कुमार IPS – 2005 को IG आगरा रेंज,सुरेश ए कुलकर्णी IPS – 2008 को DIG अलीगढ़ रेंज और अमित वर्मा IPS – 2008 को एडीशनल कमिश्नर पुलिस कानपुर बनाया गया है।