
IPS Transfer: UP में 8 IPS अधिकारियों का तबादला; कानपुर, श्रावस्ती और शामली में नए SP पदस्थ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए , जिससे कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव हुए। इस फेरबदल में कानपुर देहात, श्रावस्ती और शामली के लिए नए पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं ।
अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;
राम सेवक गौतम (आईपीएस-एसपीएस:2013) , एसपी, शामली को एसपी, पीटीएस, मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है।
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा (आईपीएस-एसपीएस:2015) को आर्थिक अपराध शाखा, लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
श्रावस्ती के एसपी, घनश्याम (आईपीएस-एसपीएस:2015) को एसपी, विजिलेंस, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
नरेंद्र पांडे (आईपीएस: 2017: यूपी) , सेनानायक, 38वीं बटालियन पीएसी, लखनऊ को एसपी, कानपुर ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया है।
राहुल भाटी (आईपीएस: 2018: यूपी) , एसपी, एसएसएफ, लखनऊ को एसपी, श्रावस्ती के पद पर तैनात किया गया है।
लाखन सिंह यादव (आईपीएस:2018:यूपी) , डीसीपी, गौतमबुद्ध नगर को कमांडेंट, 38वीं बटालियन पीएसी के पद पर तैनात किया गया है।
नरेंद्र प्रताप सिंह (आईपीएस-एसपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, बागपत को एसपी, शामली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
डॉ. प्रवीण रंजन सिंह (आईपीएस-एसपीएस) , डीसीपी/अतिरिक्त डीसीपी, गौतम बौद्ध नगर को डीसीपी, पुलिस आयुक्तालय, गौतम बौद्ध नगर के रूप में स्थानांतरित किया गया है





