

IPS Transfer: देशमुख बने उज्जैन के CSP कोतवाली
भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा में 2022 बैच के अधिकारी राहुल देशमुख को उज्जैन में CSP कोतवाली पदस्थ किया है।
इससे पहले वे उज्जैन में ही SDOP थे।
इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।