IPS Transfers in UP: 6 IPS अधिकारियों के तबादले,आगरा पुलिस कमिश्नर हटाएं गए 

499
IPS Reshuffle

IPS Transfers in UP: 6 IPS अधिकारियों के तबादले,आगरा पुलिस कमिश्नर हटाएं गए 

 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज फिर IPS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं. डॉ प्रतिन्दर सिंह को आगरा पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है.

जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें IPS प्रेम कुमार गौतम और आईपीएस जे रविंद्र गौड़ समेत का भी नाम शामिल है.

चंद्र प्रकाश को IG इंटेलीजेंस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है. डॉ प्रतिन्दर सिंह को आगरा पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है. प्रेम कुमार गौतम को IG रेंज प्रयागराज बनाया गया है. जे रविंद्र गौड़ आगरा के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. सुरेश राव ए कुलकर्णी IG गोरखपुर रेंज और शिवहरि मीना जॉइंट CP गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं.