IPS Transfers in WB: पश्चिम बंगाल में 7 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले

313
Additional SP Transfer

IPS Transfers in WB: पश्चिम बंगाल में 7 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 7 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनोद कुमार गोयल को अब एसटीएफ का प्रमुख बनाया गया है। ज्ञानवंत सिंह डायरेक्टर इकोनामिक ऑफेंसेस को IGP IB और जावेद शमीम IGP IB को ADG ला एंड ऑर्डर और मनोज कुमार वर्मा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को कोलकाता का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

त्रिपुरारी अर्थव आईजीपी एसटीएफ को डायरेक्टर इकोनामिक ऑफेंसेस पदस्थ किया गया है।

अभिषेक गुप्ता डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ डिविजन कोलकाता को CO EFR सेकेंड बटालियन और दीपक सरकार डीसी ईस्ट सिलीगुड़ी को अब डीसी नॉर्थ डिविजन कोलकाता बनाया गया।

*यहां देखिए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश*

IMG 20240918 WA0050