IPS Will Face Murder Case : गैंगस्टर के एनकाउन्टर में IPS बारहठ समेत 7 पुलिस वालों पर हत्या का केस चलेगा!

671

IPS Will Face Murder Case : गैंगस्टर के एनकाउन्टर में IPS बारहठ समेत 7 पुलिस वालों पर हत्या का केस चलेगा!

जोधपुर कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट खारिज करते हुए यह आदेश दिया!

Jodhpur : कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर पर जोधपुर कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया। कोर्ट ने चुरू के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल बारहठ समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाने के निर्देश दिए। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की 24 जून, 2017 को चूरू जिले के मालासर गांव में पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी।

WhatsApp Image 2024 07 25 at 18.41.52

जोधपुर कोर्ट के फैसले के बाद आईपीएस राहुल बारहठ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सात साल पुराने इस मामले में उनके खिलाफ अब हत्या का मामला चलेगा। राहुल बारहठ के अलावा कोर्ट ने कुचामन सिटी के तत्कालीन वृत्त अधिकारी विद्या प्रकाश, पुलिस निरीक्षक सूर्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र, कांस्टेबल सोहन सिंह, धर्मपाल एवं धर्मवीर के खिलाफ भी मामला चलाने का आदेश दिया। वर्तमान में आईपीएस बारहठ डेपुटेशन पर मुंबई में तैनात हैं।

आईपीएस राहुल बारहठ कौन हैं?

राहुल बारहठ का जन्म 31 दिसंबर 1980 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने बीई (कम्प्यूटर) में स्नातक की डिगी हासिल की है। वे 2007 के राजस्थान कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हैं। वर्तमान में वे मुंबई में ‘प्रोटेक्टर ऑफ ईमीग्रेंट्स इन पीओई’ पद पर तैनात हैं। वे 24 जून 2015 से 23 जुलाई 2018 तक चूरू पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात रहे थे। जब उनका तबादला चूरू से बीकानेर 3 आरएसी में किया गया था, तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने शानदार विदाई दी थी। राहुल चूरू के अलावा जालोर, बाड़मेर और झालावाड़ जिले के भी एसपी रहे थे।