IPS Yogesh Mudgal Promoted : वरिष्ठ IPS अधिकारी योगेश मुद्गल DG वेतनमान में पदोन्नत, बने विशेष पुलिस महानिदेशक

531
Additional SP Transfer

IPS Yogesh Mudgal Promoted : वरिष्ठ IPS अधिकारी योगेश मुद्गल DG वेतनमान में पदोन्नत, बने विशेष पुलिस महानिदेशक

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के IPS अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय भोपाल योगेश मुद्गल को महानिदेशक रैंक (वेतन मैट्रिक्स- 16) में पदोन्नत किया है. पदोन्नति के बाद उनकी पदस्थापना विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में वैसी ही रखी गई है जो उनकी एडीजी के पद पर थी।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

IMG 20241015 WA0120