

ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर दागी 6 मिसाइलें, मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर!
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। रविवार को अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया था, जिसके जवाब में सोमवार रात ईरान ने कतर की राजधानी दोहा के पास स्थित अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर 6 मिसाइलें दागी।
ईरान की सरकारी मीडिया और IRGC ने इस हमले की पुष्टि की, इसे “ऑपरेशन गुड न्यूज ऑफ विक्ट्री” नाम दिया गया और कहा गया कि यह अमेरिका की आक्रामकता का जवाब है।
हमले के तुरंत बाद कतर ने अपने एयरस्पेस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और अमेरिकी बेस पर हमले को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया। अमेरिकी पेंटागन और कतर के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सभी मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान या हताहत नहीं हुआ। इसी बीच, ईरान ने इराक में भी अमेरिकी बेस पर मिसाइल दागने का दावा किया, हालांकि इसकी पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने नहीं की है।
इस घटना के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और कतर ने अपने सैन्य संसाधनों को अल-उदीद बेस से हटा लिया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति और कोर कमांडर्स की इमरजेंसी बैठक हुई है, जिससे आगे किसी बड़े फैसले की संभावना है। मिडिल ईस्ट में तनाव अब और बढ़ गया है और पूरी दुनिया की नजर अमेरिका की अगली प्रतिक्रिया पर टिकी है।