Iran-Israel War 2025: मिसाइल हमलों और चेतावनियों के बीच मध्य पूर्व में तनाव चरम पर

431

Iran-Israel War 2025: मिसाइल हमलों और चेतावनियों के बीच मध्य पूर्व में तनाव चरम पर

जून 2025 में ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग ने पूरे मध्य पूर्व को जबरदस्त संकट में डाल दिया है। दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों की झड़ी लग चुकी है, जिससे आम नागरिकों में डर और दहशत का माहौल है। इस संघर्ष ने न सिर्फ क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता और अस्थिरता को बढ़ा दिया है, क्योंकि हालात हर घंटे बदल रहे हैं और परमाणु युद्ध का खतरा भी मंडरा रहा है।

ताज़ा घटनाक्रम

– 18 जून 2025 को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया और “हैदर के नाम पर जंग” शुरू करने की घोषणा की।

– ईरान ने तुरंत ही तेल अवीव, हाइफा और अन्य शहरों पर 25 से ज्यादा हाइपरसोनिक ‘फत्ताह’ मिसाइलें दागीं। जवाब में इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर जोरदार हमले किए।

– ईरान ने तेल अवीव के नागरिकों को शहर खाली करने की चेतावनी दी, वहीं इजरायल ने भी तेहरान के कुछ इलाकों के लोगों को सतर्क रहने को कहा।

– इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ऐलान किया कि जब तक ईरान के सर्वोच्च नेता को खत्म नहीं किया जाता, जंग जारी रहेगी। नेतन्याहू ने खामेनेई को सद्दाम हुसैन जैसा अंजाम देने की धमकी दी।

– इस जंग में अब तक इजरायल में 24 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं, जबकि ईरान में भी भारी नुकसान हुआ है।

– अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने तनाव कम करने की अपील की है, लेकिन हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। अमेरिका ने यरुशलम में अपना दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

ईरान-इजरायल युद्ध ने पूरे मध्य पूर्व को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है। दोनों देशों के आक्रामक बयान, मिसाइल हमले और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद, संघर्ष थमने के कोई संकेत नहीं हैं। स्थिति लगातार बदल रही है और पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं।