Raj’s Grandmother Dies : राजा हत्याकांड के आरोपी राज की गिरफ्तारी के सदमे में दादी की मौत, गांव में शोक की लहर!

दादी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका पोता ऐसी साजिश का हिस्सा हो सकता है!

414

Raj’s Grandmother Dies : राजा हत्याकांड के आरोपी राज की गिरफ्तारी के सदमे में दादी की मौत, गांव में शोक की लहर!

Indore : कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और दर्दनाक मोड़ सामने आया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी राज कुशवाह की दादी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। राज की गिरफ्तारी की खबर ने उन्हें गहरा सदमा पहुंचाया, क्योंकि वे शुरू से ही अपने पोते को निर्दोष मानती रही थीं।

राज कुशवाह की दादी उत्तरप्रदेश के रामपुर गांव (फतेहपुर) में अपनी बड़ी पोती के साथ रहती थीं। जब उन्हें मीडिया और परिजनों से राज पर लगे आरोपों और गिरफ्तारी की जानकारी मिली, तो वह मानसिक रूप से बेहद टूट गईं थी। 3 दिन पहले उन्होंने मीडिया से कहा भी था कि उनका पोता ऐसा नहीं कर सकता। उनका दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।


Love is Not Possible : राज के चाचा और दादी भी नहीं मानते कि सोनम कभी राज से प्यार करेगी!


राज का परिवार करीब 15 साल पहले इंदौर आकर बस गया था। पिता के देहांत के बाद वह मां और बहनों के साथ इंदौर में सोनम के प्लाईवुड कारोबार से जुड़ गया था। इसी दौरान उसकी पहचान सोनम रघुवंशी से हुई, जो आगे चलकर उसके साथ प्रेम संबंध में जुड़ गई। पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी।

राज की गिरफ्तारी के बाद रामपुर गांव में तनाव और शोक का माहौल है। पहले ही हत्या के आरोपों से पीड़ित परिवार अब एक और त्रासदी से गुजर रहा है, जिससे गांव में गहरा सन्नाटा पसर गया है।