सीबीआई बनकर लूटपाट कर चुके हैं ईरानी, दर्जनभर राज्यों ने भोपाल पुलिस से मांगी जानकारी

39

सीबीआई बनकर लूटपाट कर चुके हैं ईरानी, दर्जनभर राज्यों ने भोपाल पुलिस से मांगी जानकारी

भोपाल: निशातपुरा थाना क्षेत्र की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे में रहने वाले बदमाशों ने सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट कर चुके हैं। दर्जनभर राज्यों की पुलिस ने भोपाल से पकड़े गए बदमाशों को लेकर जानकारी मांगी है। हालांकि पुलिस पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज चुकी है। अब दूसरे राज्यों की पुलिस भोपाल आने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस की टीम ने ईरानी डेरे में दबिश दी थी। जहां पुलिस की टीम के पहुंचते ही महिलाओं ने पार्टी पर डंडे से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस बल के आगे उन्हें सरेंडर करना पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने घरों पर दबिश देकर आरोपी साबिर अली उर्फ भूरा, शब्बीर अली उर्फ एपी, तालिब उर्फ गाय, रिजवान हुसैन, मोहम्मद सादिक उर्फ बड़ी मुंडी, मिशम अली, सादिक हुसैन, जाफर अली, आबिद अली, मोहम्मद अली, रकीब खान, हजरत खान, अजीम खान, नबी हसन, हसीब अली, जीशान खान, अरबाज खान, हैदर जब्बार जाफरी, जुबेर अली उर्फ जुब्बी, सलमान खान, तौफिक हुसैन और अली फयस ईरानी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा पुलिस ने शासकीय कार्य करने में बाधा डालने के आरोपी सकीना महमूद, नवबहार, अप्सरा अली, कुबरा महमूद, तनु गुलाम अब्बास, फातिमा गुलाम अली, सलमा शादप, मर्जिना खान, नूरजान गुलाम अब्बास और यासमीन अली को पकड़ा था। डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने बताया कि यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट, कनार्टक के अलावा दर्जन राज्यों की पुलिस ने संपर्क किया था। उन्हें पकड़े गए आरोपियों को डाटा चाहिए।

राजू ईरानी महाराष्टÑ का वांटेड अपराधी

डीसीपी मयूर खंडेलवाल कुख्यात बदमाश राजू ईरानी महाराष्ट का वांटेड अपराधी है। वह भोपाल में बैठकर ेदेशभर में लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहता है। इतना ही नहीं पुलिस के साथ गठजोड़ कर पूरे नेटवर्क को चलाता है। हालांकि वह पुलिस के पहुंचने से ही फरार हो गया था। अब पुलिस राजू ईरानी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।