शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने वाला गुंडा इरफान पिस्टल पकड़ाया, 5 हजार का इनाम था घोषित!

2 आरोपी इरशाद, युनूस पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके!

1111

शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने वाला गुंडा इरफान पिस्टल पकड़ाया, 5 हजार का इनाम था घोषित!

Ratlam : शहर के 1 हिस्ट्रीशीटर गुंडे इरफान (29) उर्फ पिस्टल को स्टेशन रोड पुलिस ने पकड़ा हैं जिसने एक 22 वर्षीय महिला से दुष्कर्म किया था इतना ही नहीं उसके 2 दोस्त इरशाद 21 यूनुस 19 ने भी महिला से दुष्कर्म किया था जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दुष्कर्मी गुंडे इरफान पर एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जिस पर थाना माणकचौक में

महिला से छेड़छाड़, अवैध वसूली, मार-पीट, अवैध हथियार रखने सहित 12 अपराध दर्ज हैं। गुंडा इरफान जिलाबदर अवधि में उल्लंघन करने पर भी एक बार गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

आरोपी इरफान व उसके 2 दोस्तों के विरुद्ध शहर के थाना स्टेशन रोड पर 21 अगस्त 24 को महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि मेरी इरफान (पिस्टल) निवासी अशोक नगर से जान पहचान हुई थी तथा इरफान बोला था कि मैं तेरे से शादी करुंगा और इरफान मुझे शादी करने का कहकर करीब 3-4 माह से एक कमरा लेकर रखा । जहां इरफान ने मेरे साथ कई बार गलत काम किया। उसके बाद इरफान ने अपने दोस्त इरफान और यूनुस को घर बुलाया और मुझसे जान पहचान कराई।

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मोहर्रम वाले दिन इरफान घर से चला गया और उसने शाम को इरशाद व युनूस निवासी चमारीया नाका को उकाला रोड स्थित मेरे कमरे पर भेजा व दोनों वहीं रहें इरशाद और इसके भाई युनूस ने मुझे कुछ खिलाया और उस रात दोनों भाईयो ने मेरे साथ बारी-बारी बलात्कार किया।

फिर सुबह 6 बजे मैंने इरफान को पुरी घटना बताई। इस बात को सुनकर इरफान ने मुझे रखने से इंकार कर दिया। 8 दिन पहले मैने अस्पताल में चैकअप करवाया तो मालूम पडा कि मैं 2 माह की गर्भवती हुं। पिछले 20 दिनों से इरशाद और इसका भाई यूनुस मेरा अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं।

20 अगस्त 2024 को मैं इरशाद के घर दोपहर 12 बजे गई थी और बोला कि तुने मेरे साथ गलत किया है मैं प्रेग्नेंट हो गई हुं तु मुझे रख ले तो इरशाद ने मना कर

दिया और बोला कि जा तु बच्चा गिरवा दें अगर रिर्पोट करने जाएगी तो तुझे जान से मार देगें।

महिला की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 1055/24 धारा 70(1),351(2) बीएनएस 3(2)(va), 3(1)(w)(ii) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध पंजीबद्ध किया गया हैं।

पुलिस द्वारा 23.अगस्त.24 को आरोपी इरशाद अली (21) पिता लियाकत अली जाति एवं मोहम्मद युनुस (19) पिता लियाकत अलि निवासी मकान नम्बर 8 टायर गली चमारीया नाका को गिरफ्तार किया था। प्रकरण में आरोपी इरफान पिस्टल निवासी हरमाला रोड घटना के बाद से ही फरार था और एसपी द्वारा आरोपी इरफान की गिरफ्तारी को लेकर 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया था।

आरोपी को पकड़ने में राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, हेमन्त परमार, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, मनीष यादव, राजु अमलियार, धीरेन्द्र गोखले की भूमिका रहीं।