
IRS Promotion: 5 IRS अधिकारी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नियुक्त
नई दिल्ली: भारत सरकार ने सोमवार को सीबीडीटी के तहत प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद ( शीर्ष स्केल ) पर पांच IRS (IT) अधिकारियों की नियुक्ति को अधिसूचित किया है। इनमें दो अधिकारी 91 बैच के और तीन अधिकारी 90 बैच के है।
ये अधिकारी है:
1990 बैच के अमल पुष्प,
अमिताव और
अमित मोहन गोविल और 1991 बैच के प्रसेनजीत सिंह और
पीयूष जैन.
पदोन्नति के बाद, अधिकारियों को उनकी औपचारिक नियुक्ति तक, अपने-अपने क्षेत्रों में प्रिंसिपल CCIT (OSD) के पद पर तैनात किया गया है।
बता दे कि अमल पुष्प की सेवा अवधि दिसंबर 2025 तक है, जबकि अमिताव, प्रसेनजीत सिंह और गोविल की सेवा अवधि मार्च, सितंबर और अक्टूबर 2026 तक है । इन अधिकारियों में पीयूष जैन की सेवा अवधि सबसे लंबी यानी जून 2027 है ।





