Is Mukhtar Ansari Next Episode After Atiq : क्या अतीक के बाद अब इस कड़ी में अगला नंबर मुख्तार अंसारी का तो नहीं ?
2005 में बीजेपी एमएलए कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों का मर्डर हुआ था. इस वारदता को मुहम्मदाबाद थाना इलाके के बसनिया चट्टी में अंजाम दिया गया था. इसके बाद साल 2007 में गैंगस्टर कानून के तहत मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी और एजाजुल हक पर केस दर्ज हुआ था.उत्तर प्रदेश में माफिया इस समय अपने सबसे खराब दौर में हैं। मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं।
योगी सरकार ने कानून के तहत माफियाओं को सजा दिलाने पर लगातार काम किया है। अब इस कड़ी में अगला नंबर मुख्तार अंसारी का दिख रहा है। भले ही शनिवार को गाजीपुर कोर्ट में और उनके भाई अफजल अंसारी के खिलाफ सुनवाई न हो, कृष्णानंद राय हत्याकांड में जिस प्रकार से योगी सरकार ने पैरवी की है। उससे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है।उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार से विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी, उसको लेकर अब कार्रवाई आगे बढ़ती दिख रही है। माफिया और बाहुबली घोषित करने वाले इस समय कानून की चौखट पर हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। उनकी झुंझलाहट और बेचैनी भी इसी स्थिति को दिखाती है। जिस प्रयागराज में कभी अतीक के खौफ के कारण लोग उसे सलामी ठोंकते थे।
कृष्णानंद राय हत्याकांड में शनिवार को होने वाली सुनवाई टाल दी गई। वकीलों ने कहा कि मामले की सुनवाई करने वाले जज के अवकाश पर रहने के कारण शनिवार की सुनवाई को टाला गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। गाजीपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी और बहुजन समाज पार्टी सांसद अफजल अंसारी के मामले में फैसले पर सुनवाई होनी है।
माना जा रहा था कि शनिवार को बसपा सांसद अफजल और माफिया मुख्तार की किस्मत पर फैसला होगा। लेकिन, यह आगे के लिए टल गया है। इस प्रकार की स्थिति को माफियाओं के लिए गंभीर माना जा रहा है।
अभी कुछ दिनों पहले अपने सोशल मिडिया पेज पर मुख्तार अंसारी ने लिखा था
16 साल पहले दर्ज हुआ था केस
माफिया मुख्तार अंसारी पर करीब 16 साल पहले गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया था। कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में मुख्तार और अफजल को आरोपी बनाया गया है। इस मामले मे बहस पहले ही पूरी हो चुकी है। इस केस में अफजल अंसारी बेल पर हैं। गैंगस्टर केस में कृष्णानंद राय मर्डर केस, वाराणसी का रूंगटा किडनैपिंग केस और हत्याओं के मामले को मिलाकर एक गैंग चार्ट तैयार किया गया थ।
दरअसल, वर्ष 2005 में भाजपा विधयक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी में हुई इस हत्या की वारदात के बाद मुख्तार का नाम सामने आया। वर्ष 2007 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी और एजाजुल हक पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले में अब कार्रवाई हो रही है।
कनेक्शन पाकिस्तान तक से जुड़ रहे
अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने पूर्वांचल में अपने आपराधिक साम्राज्य का विस्तार किया। मुख्तार पर पहले से पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप लगते रहे हैं। अब इस मामले में अतीक अहमद का नाम भी जुड़ गया है। ऐसे में अतीक और मुख्तार की एक और कड़ी आपस में जुड़ती दिख रही है। अतीक के पाकिस्तान से हथियार मंगाने के खुलासे के बाद अंडरवर्ल्ड ताल्लुकात भी सामने आए हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही रिपोर्ट के अनुसार, अतीक का अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध सामने आया है। पहले ही आईएसआई से संबंध की बात आई थी।