Is Narendra Tomar the CM : इमरती देवी ने पाला बदला, तोमर को बताया मुख्यमंत्री

हमेशा अपनी बयानबाजी से चर्चा में रहने वाली नेता का नया शिगूफा

1105

Gwalior : अपनी राजनीतिक बयानबाजी के लिए चर्चित और ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक इमरती ने फिर पाला बदल लिया। उन्होंने नरेन्द्र सिंह तोमर को बताया मुख्यमंत्री बता दिया। ग्वालियर में जनपद अध्यक्ष जीतने के उत्साह के बीच उनसे ये चूक हुई या इसके पीछे उनकी कोई रणनीति है, ये समझ नहीं आया! बयान का वीडियो सामने आने के बाद इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी हुई।
ग्वालियर के डबरा में भाजपा का जनपद अध्यक्ष बनने के उत्साह में इमरती देवी की जुबान ऐसी फिसली कि बवाल बन गया! लेकिन, वे बात पूरी करने के चक्कर में इतना मशगूल थीं कि उन्हें अपनी इस चूक का ख्याल नहीं रहा। जबकि, लोगों का कहना है कि ये इमरती देवी की आदत है! वे ख़बरों बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करती रहती हैं।
पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी को अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। गुरुवार को वह डबरा आई थीं। डबरा और भितरवार जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा और उनकी समर्थक जीतने पर उन्होंने कैंडिडेट्स को बधाई दी। इस दौरान इमरती देवी उत्साह में नजर आ रही थीं। कारण है कि उन्होंने गृहमंत्री के गढ़ में सेंध लगाई है। इस दौरान वे मीडिया के सामने भी आई!

अपनी चूक का एहसास उन्हें तब हुआ, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका था। कुछ ही देर में ये वायरल हो गया। वैसे, ये पहला मौका नहीं है कि जब इमरती देवी बयानों के लिए चर्चा में आई हैं। इससे पहले भी वह अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं हैं।

क्या कहा इमरती देवी ने
‘यह सभी निर्वाचित अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं। यह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों और माननीय मुख्यमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के कारण ही हो पाया है। अब यह सभी जनपद अध्यक्ष क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। यह जनता के विश्वास को कायम रखेंगे।’