ISS Officer Appointed As PS To Minister Of State For Tribal Affairs: जनजाति कार्य विभाग की राज्यमंत्री के PS बने 2013 बैच के ISS अधिकारी

603

ISS Officer Appointed As PS To Minister Of State For Tribal Affairs: जनजाति कार्य विभाग की राज्यमंत्री के PS बने 2013 बैच के ISS अधिकारी

नई दिल्ली: जनजातीय कार्य विभाग की केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के स्टाफ में 2013 बैच के ISS अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह को प्राइवेट सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है।
उनकी यह नियुक्ति 5 वर्ष के लिए की गई है। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IMG 20230605 221753