IT Raid : इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, 110 करोड़ की अघोषित संपत्ति उजागर!

28 में से 15 लॉकर सोमवार को खोले, बचे 13 लॉकर आज खुलेंगे

471
Income Tax Raid

IT Raid : इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, 110 करोड़ की अघोषित संपत्ति उजागर!

Indore : इनकम टैक्स की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापों में सोमवार को भी विभाग की टीम ने बहुत कुछ खोज निकाला। टीनू संघवी और सुमित मंत्री के अलावा उनके सहयोगियों के 28 में से 15 लॉकर सोमवार को खोले गए। मंत्री परिवार 5 लॉकर बेनामी संचालित किए जा रहे थे। मंत्री के एक कर्मचारी को लैपटॉप लेकर भागते पकड़ा, जिसमें कई जानकारियां मिली।
एक लॉकर की चाभी सुमित मंत्री के एक कर्मचारी ने अपनी छत पर फॉल्स सीलिंग में छुपा दी थी, जिसे अधिकारियों ने ढूंढकर लॉकर खोला। इसमें 2 करोड़ की ज्वेलरी निकली। मंत्री के परिजन ने कर्मचारी के नाम से सहकारी बैंक में यह गुप्त लॉकर ले रखा था। इसके अलावा 4 अन्य बेनामी लॉकर में जेवरात निकले। इन्हें मिलाकर सोमवार को कुल 3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी निकली। मंगलवार को बचे 13 लॉकर खोले जा रहे हैं।
अब तक 110 करोड़ अघोषित लेनदेन उजागर हो चुका है। वहीं 11 करोड़ की ज्वेलरी और 7 करोड़ की नकदी मिली है। इनकम टैक्स विभाग ने मंत्री और संघवी के कारोबार के इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज ढूंढ़ निकाले। हिसाब छिपाने के लिए यह सारे रिकॉर्ड अपने तीसरे लेवल के कर्मचारियों के पास रखे गए थें। पड़ताल में करीब 60 करोड़ की और टैक्स चोरी के प्रमाण मिले। इसके पहले करीब 50 करोड़ के लेनदेन के प्रमाण मिल चुके हैं।
लैपटॉप लेकर भागते को पकड़ा
इनकम टैक्स छापे के बाद मंत्री-ग्रुप से जुड़ा उनका एक कर्मचारी ऑफिस का लैपटॉप लेकर फरार हो गया था, उसे टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में बोला कि यह लैपटॉप उसके दोस्त का है। जांच में सबूत मिले कि लैपटॉप मंत्री परिवार द्वारा ही उसे दिलाया गया था। आयकर विभाग द्वारा सोमवार को बिल्डर श्याम चुघ के निवास पर भी सर्च की कार्रवाई की गई। विभाग को मंत्री से चुघ के संपर्क की जानकारी मिली थी।