‘Astronomy Picture of the Day’ Award: दुर्लभ है ये तस्वीर? नासा का ‘एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ़ द डे’ अवार्ड जिसे मिला !

इटालियन फ़ोटोग्राफ़र के मून शॉट को मिला

468

Astronomy Picture of the Day’ Award: दुर्लभ है ये तस्वीर? नासा का ‘एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ़ द डे’ अवार्ड जिसे मिला !

नासा ने अपनी एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे (एपीओडी) वेबसाइट के लिए इटालियन फ़ोटोग्राफ़र के मून शॉट को मिला अवार्ड.  इस तस्वीर को चुना, जहां हर दिन लोगों के लिए एक नई तस्वीर पोस्ट की जाती है. नासा के अनुसार, यह फोटो दुर्लभ है, क्योंकि इसमें एक ही बार में चंद्रमा के  प्रभामंडलों को कैप्चर किया गया है,  साथ ही उसने इस अद्भुत तस्वीर के पीछे के साइंस को भी बताया ,इस तस्वीर में रक घर है जिसके पीछे पहाड़ है और उस पहाड के पीछे चाँद है ,घर चांदनी की उजाले से बेहद खुबसूरत लग रहा है ,आप कह सकते है ,चाँद से रोशन घर .

bde6595a1380ef6943ef10df2b66443c96834c6f02fbd1af134e9f4756a2f127