

ITMS at 14 Intersections : पांच बार ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा तो लाइसेंस रद्द होगा, इंदौर के 14 चौराहों पर ITMS लगा!
Indore : ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालों के साथ अब ट्रैफिक पुलिस सख्ती करने जा रही है। अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों का बच निकलना आसान नहीं होगा। अब दूसरी बार सिग्नल तोड़ते ही सूचना ऑटोमैटिक वायरलेस सेट पर मिल जाएगी। साथ ही लोकेशन भी मिलेगी कि गाड़ी किस चौराहे से निकली है। इसके बाद उस गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) में ऐसे कुछ अपडेट करने के लिए दिल्ली की टीम काम कर रही है।
शहर के 14 चौराहों पर लगे आईटीएमएस में यह जरूरी बदलाव होंगे। क्योंकि, अभी सिग्नल तोड़ने वाले चालकों को पकड़ने के लिए ट्रैफिक टीम मैन्युअली काम करती है। फिलहाल सबसे बड़ी कमी यह थी कि कोई गाड़ी लगातार सिग्नल तोड़ रही है, तो उसकी सूचना देर से मिलती थी। अब ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है कि किसी वाहन ने लगातार दूसरे चौराहे पर गलती की, तो उसकी सूचना तुरंत सेट पर पहुंचेगी। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक जवान उस गाड़ी को पकड़ लेंगे।
लाइसेंस ऑटोमैटिक रद्द होगा
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों अफसरों के मुताबिक, लगातार 5 ई-चालान वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए आरटीओ को पत्र लिखना पड़ता था। कुछ महीने बाद ये प्रोसेस ऑटोमैटिक हो जाएगी। यानी जैसे ही किसी वाहन के 5 चालान बने, तो इसकी जानकारी ऑनलाइन आरटीओ विभाग में पहुंच जाएगी। वहां से सीधे वाहनों के इंश्योरेंस या चालक के लाइसेंस रद्द हो जाएंगे।
यहां लगा है आईटीएमएस सिस्टम
एलआईजी, रसोमा, स्कीम 78, इंदिरा प्रतिमा चौराहा, लक्ष्मी बाई प्रतिमा चौराहा, टाटा स्टील चौराहा, पल्हर नगर, रामचंद्र नगर, होमगार्ड चौराहा, पीपल्याहाना, बॉम्बे हॉस्पिटल, बंगाली चौराहा, पत्रकार कॉलोनी चौराहा और गिटार चौराहे पर आईटीएमएस काम कर रहा है।