जाबाली कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू तीन जिलों की 24 टीम हिस्सा ले रही

569

जाबाली कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू तीन जिलों की 24 टीम हिस्सा ले रही

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। उपेक्षित समुदाय के युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से जोगणिया माता सेवा समिति मंदसौर प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के तत्वाधान में चतुर्थ जाबाली कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। स्थानीय नूतन स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड पर अतिथियों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में चतुर्थ जाबाली कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ।

मंदसौर नीमच रतलाम सहित आसपास की 24 टीमें हिस्सा ले रही है। विजेताओं को जाबाली कप के साथ नक़द पुरस्कार दिये जायेंगे।

आयोजन समिति प्रमुख रविप्रताप सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में यह अभिनव कार्य किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 16.20.52 1

श्री बुंदेला ने बताया कि आजादी के पहले से यह वर्ग और ये समाज उपेक्षित किया जाता रहा है, इसमें गाड़ौली लुहार, बांछड़ा समुदाय, बंजारा समाज, सिकलीगर, कुम्हार, मोची, भील, आदिवासी सहित अनेक वर्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का लक्ष्य है।

इस समाज मे विश्वास का संचार करना होगा यह राष्ट्र हितकारी कार्य है।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 16.20.53

क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर पर मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, हुडको के डायरेक्टर बंसीलाल गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, मंदसौर क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश काला, वरिष्ठ पत्रकार जनपरिषद जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल, फुटबॉल खिलाड़ी विनोद गर्ग, विजय सुराणा, वरिष्ठ खिलाड़ी गुरुचरण बग्गा, क्रिकेट कोच डॉ शिवसिंह भाटी ने सर्वप्रथम मां जोगणिया माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया एवं खिलाड़ियों व टीमों का परिचय प्राप्त किया।

प्रथम मैच सीखेड़ी और पालिया मारू के बीच हुआ जिसमें पालिया मारू विजयी रही।

इस बीच क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की एवं सभी खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का अश्वासन दिया और अंतिम मैच के पश्चात सह भोज का आयोजन भी उन्हीं की ओर से करने की घोषणा की।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 16.20.53 1

मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी पहुंचे मंदसौर प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, पुष्पराज सिंह राणा, सुरेश भावसार, नरेंद्र धनोतिया, राजेश पाठक ने भी आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

वहीं द्वितीय मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने डॉक्टर भानु प्रताप सिसोदिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल कियावत, उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ने किया।

इस अवसर पर धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, विनय दुबेला, विनोद मेहता गुमान काछवा, यशोधर्मन गुप्ता, कन्हैयालाल सोनगरा, रूपनारायण मोदी, राजाराम तवर जीवन गोसर, विक्रम भेरवा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रुपदेव सिंह सिसोदिया ने किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा रवि प्रताप सिंह बुंदेला ने रखी।

15 मई से आरंभ जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता 22 मई तक खेली जाएगी। प्रतिदिन चार मैचों की श्रृंखला होगी। फ़ाइनल मैच डे नाइट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। आगर मालवा, चिरमोलिया, पानपुर, बांसाखेड़ी, जैतपुर, डीगांवमाली, ढोढर, परवलिया, निर्धारी, बरड़िया, उपहेडा आदि ग्रामीण क्षेत्रों की टीमें टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर नई क्रिकेट संभावना बता रही है। क्रिकेटर नवीन खोकर के अनुसार कुछ युवक तो नैसर्गिक खेल रहे हैं उन्हें प्रशिक्षण मिले तो बहुत आगे बढ़ सकते हैं। अच्छे खिलाड़ी का चयन भी करेंगे।