BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में जैन सोशल ग्रुप एमपी रीजन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

870

BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में जैन सोशल ग्रुप एमपी रीजन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

रतलाम। शहर के जेएमडी पैलेस पर जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्यप्रदेश रीजन एवं जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ का शपथ ग्रहण समारोह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पंकज जोशी, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत जी कोठारी, फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमंत जी जैन एवं फेडरेशन एवं रीजन पदाधिकारियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ जैन सोशल ग्रुप महिदपुर में की महिला सदस्यों द्वारा घोष के साथ नवनियुक्त मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतेश गादिया व अतिथियों की आगवानी एक नए अंदाज में कराई गई, उसके पश्चात भगवान श्री महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत जैन सोशल ग्रुप परिवार द्वारा बारी बारी से किया गया।

प्रीतेश गादिया ने मध्यप्रदेश रीजन चेयरमैन पद की शपथ मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय व हेमंत जैन ने पिन पहनाकर दिलवाई। साथ ही श्री गादिया के साथ नवीन सचिव के रूप में मुकेश धोका नागदा, उपाध्यक्ष प्रकाश चौरड़िया नीमच, अमित कावड़िया उज्जैन,संदीप रांका जावरा, कोषाध्यक्ष हेमलता दलाल उज्जैन, सह कोषाध्यक्ष कमलेश बुपक्या, सहसचिव कमलेश कटारिया, सहसचिव अश्विन मेहता, पीआरओ ग्रीटिंग अजयराज जैन भोपाल, पीआरओ वेब एडमिन अंकित जैन, अभ्युदय डायरेक्टरी संपादक सौरभ नाहर एवं म.प्र. रीजन के 9 जोन कॉर्डिनेटर रतलाम से जयंतीलाल डांगी, नागदा से मुकेश भुपक्या, उज्जैन से संजय सूर्या, भोपाल से सुषमा गंगवाल, विदिशा से मयूर संघवी, जावरा से शेखर नाहर, मंदसौर से कपिल भंडारी, नीमच से सुभाष बाफना, देवास से अल्पा शाह ने भी रीजन अध्यक्ष के साथ शपथ ली।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 16.09.09 1

इसके पश्चात कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाई प्रीतेश जो अलख जगाने जा रहा है। उससे आने वाली नई पीढ़ी के अंदर नए संस्कार का बीजारोपण होगा। साथ ही वह सेवा व धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि महेंद्र गादिया ने जो बीज बोया उसका फल हमें आज दिख रहा है जैसा वृक्ष होता है वैसा ही फल प्राप्त होता है, इन्हीं शब्दों के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात को विराम दिया।

हिम्मत जी कोठारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रितेश जिस प्रकार कार्य कर रहे हैं,वह आगे बढ़ रहें हैं मुझे महेंद्र की याद आ गई जैसा जज्बा उसमें था वैसा ही प्रितेश में है। पंकज जोशी ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप जिस तरह से सामाजिक कार्यों में अग्रणी है भाई प्रीतेश उसे और नई ऊंचाइयाँ प्रदान करेगा।

इसके पश्चात प्रीतेश गादिया ने अपने उद्बोधन में जैन सोशल ग्रुप की टैगलाइन बंधुत्व से प्रेम को b5 के महत्व को समझाया कि मध्यप्रदेश रीजन आने वाले 2 वर्षों तक किस थीम पर कार्य करेगा। बंधुत्व से प्रेम, बंधुत्व से सेवा, बंधुत्व से परिवार, बंधुत्व से व्यापार, बंधुत्व के संस्कार, यानी बी 5 से 2 वर्षों के कार्यों की नींव रखी। साथ ही म. प्र.रीजन के अंतर्गत असहाय जैन परिवार के स्वास्थ्य बीमा करवाना अनिवार्य लक्ष्य रहेगा।

जेएसजी रतलाम यूथ के नवीन अध्यक्ष वैभव रांका ने अपने उद्बोधन में आने वाले अपने सत्र में जो कार्य होना है उसकी रूपरेखा रखते हुए बताया कि हम हमारे पूरे सार्थक प्रयासों के साथ उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे। रांका को फेडरेशन के मनीष कोठारी पूर्व अध्यक्ष विनीत पीपाड़ा व अतिथियों ने पिन पहनाकर पदभार स्थांतरित किया। रांका के साथ उनकी टीम में उपाध्यक्ष राहुल छाजेड़, सचिव सौरभ मूणत, सहसचिव अभय लोढ़ा, गर्वित गोखरू, कोषाध्यक्ष अभिषेक रांका, सह कोषाध्यक्ष अमित गोरेचा, प्रचार सचिव यतेंद्र मेहता व कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की एवं एक नवीन जैन सोशल ग्रुप रतलाम एलिट की घोषणा कर बनने वाले अध्यक्ष एवं सचिव प्रीतेश गादिया व वैभव रांका द्वारा पिन प्रदान की गई। कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप परिवार रतलाम व म. प्र.रीजन की टीम ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित इंटरनेशनल फेडरेशन से दीपेन कोठारी, अभय सेठिया, मनीष कोठारी, विजयलाल, पूर्व रीजन चेयरमैन विनोद बरबेटा, जितेंद्र रुनवाल, एसएम सिसोदिया, अनिल धारीवाल, राहुल चपरोत, एचएल मेहता, मुकेश कटारिया, अभिषेक सेठिया, सुशील कांठेड़, जयंतीलाल फाफरिया, अमर जैन, धर्मचंद चपरोट के साथ मध्यप्रदेश से लगभग 80 ग्रुप के सदस्यों ने शिरकत की।

इस अवसर पर रतलाम के कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के गणमान्य जन उपस्थित थे। जेएसजी यूथ पूर्व अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, नवदीप मूणत, मेहुल बम, वीरेन्द्र कटारिया, गर्वित रुनवाल, अरिहंत बोराना, एकांश भंडारी, विजय जैन एवम यूथ सदस्यों का सहयोग प्रदान हुआ।

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंदा कोठारी व सौरभ नाहर ने किया तथा आभार मुकेश धोका व सौरभ मूणत ने माना।