Jabalpur Road Accident: लोडिंग आटो और हाइवा की टक्कर से 7 लोगों की मौत,10 घायल, मृतकों के परिजनों को CM द्वारा 2-2 लाख रुपए की सहायता

575
Auto and Truck Collides

Jabalpur Road Accident: लोडिंग आटो और हाइवा की टक्कर से 7 लोगों की मौत,10 घायल, मृतकों के परिजनों को CM द्वारा 2-2 लाख रुपए की सहायता

जबलपुर: जबलपुर जिले में सिहोरा-मझगवा रोड पर ग्राम नुजी के पास एक लोडिंग आटो और हाइवा की टक्कर से आटो में सवार 07 व्यक्तियों (04 पुरूष, 03 महिला) की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 व्यक्ति (06 पुरूष, 04 महिला) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि सभी व्यक्ति समीपस्थ ग्राम प्रतापपुर के निवासी हैं। मौक़े पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधायक सिहोरा भी पहुँच गये हैं। घायलों को उपचार के लिये सिहोरा हास्पीटल रवाना किया गया है।

448 252 22483184 thumbnail 16x9 jabal
कलेक्टर ने बताया कि मृतकों के परिजन और घायल व्यक्तियों को निम्नानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है-
1. CM डॉ मोहन यादव द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख ₹
2. मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15000₹
3. घायल व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार एवं सड़क दुर्घटना निधि से 7500₹
4. श्री संतोष सिंह बडकरे विधायक सिहोरा द्वारा मृतक के परिजनों को 5000₹ की तात्कालिक सहायता
5. इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख ₹ की आर्थिक सहायता पृथक से राज्य शासन की ओर से दी जाएगी।

Panna Tiger Reserve: पन्ना में पर्यटकों को डर और रोमांचित करने वाला नजारा, जिप्सी की ओर आने लगा बाघ तो पीछे की तरफ़ हटे पर्यटक