Jaguar Car Accident: दिवालीके लिए भारी भीड़ भरे बाजार में मौत का तांडव करती तेज रफ्तार कार ने10 को रौंदा ,1की मौत !

436

Jaguar Car Accident: दिवालीके लिए भारी भीड़ भरे बाजार में मौत का तांडव करती तेज रफ्तार कार ने10 को रौंदा ,1की मौत !

  प्रयागराज में बेकाबू जगुआर ने कई लोगों को रौंदा,  भीड़ ने किया हंगामा

प्रयागराज.  प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके में तेज रफ्तार जगुआर कार ने 10 लोगों को रौंद दिया. पुलिस ने हादसे में एक व्यक्तियों की मौके पर ही मौत की पुष्टि की है. 4 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पहुंची राजरूपपुर थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है. हादसे के बाद ड्राइवर भी घायल हो गया और कार में ही पड़ा मिला. जगुआर का नंबर यूपी 70 डीक्यू 0070 है. भीड़भाड़ वाले इलाके में हादसा होने से अफरातफरी मच गई.

गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की. तेज रफ्तार जगुआर ने कई दूसरे वाहनों को भी टक्कर मारी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुटी है. हादसा प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके में हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जगुआर चला रहा व्यक्ति नशे में था. जहां लोग दीपावली की खरीदारी कर रहे थे, उसी मार्केट में तेज रफ्तार कार लेकर जा घुसा. ड्राइवर ने कार का नियंत्रण खोया फिर आपने आगे चल रही 3 गाड़ियों को टक्कर मारी. घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.

Fire at Cracker Market : फतेहपुर पटाखा बाजार में आग लगने से 65 दुकानें जलकर ख़ाक