MP कांग्रेस कार्यालय में गूंजा ‘जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ’
भोपाल: रतलाम में हनुमान जी की मूर्ति के सामने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बिकिनी शो होने के बाद सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस, भाजपा पर हमलावर हो गई है। इस आयोजन के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। संभवता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहली बार इस तरह से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
रतलाम में हुए इस आयोजन के बाद से कांग्रेस और उसने नेता भाजपा नेताओं पर जमकर मुखर हो गए हैं। रतलाम में सोमवार को धान मंडी के हनुमान मंदिर में जहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, वहीं कार्यक्रम स्थल पर गंगा जल का छिड़काव किया गया। इसी मामले में कांग्रेस ने भाजपा के एक प्रवक्ता हितेष वाजपेयी का बहिष्कार करने का ऐलान किया।
इसके बाद आज प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग ने प्रदेश दफ्तर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसमें प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा सहित कई प्रवक्ता और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।